घटिया विधानसभा के पानबिहार मंडल में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष के चुनाव होने पर रायशुमारी नाम स्टार्ट होने के पूर्व भारतीय जनता पार्टी के नेता बाबूलाल जी आंजना ग्राम गोयला ने हंगामा मचाया कहा गया कि जितने भी दावेदार है उनको एक तरफ खड़ा किया जाए उसके बाद वोटिंग होगी मंडल अध्यक्ष में दावेदार अमर सिंह जी कोरिया रघुराज सिंह कालूखेड़ा गोवर्धन सिंह जी डोडिया नारायण सिंह आंजना बोरमुंडला सुरेश चंद्र चौहान यह लोग दावेदार थे जिसमें सबसे ज्यादा हंगामा बाबूलाल आंजना ने किया और उसके बाद में चुनाव के प्रभारी रामचंद्र जी आंजना पूर्व जिला पंचायत सदस्य मेहतपुर के कृष्णा यादव बड़नगर के भगवती प्रसाद महिदपुर के प्रभारी बनकर गए थे उसके बाद में चुनाव बड़ी मुश्किल से शांति रूप से कराया गया और अब 2 दिन बाद इसकी घोषणा हो जाएगी अध्यक्ष चुनाव के अध्यक्षता में हीरालाल जी आंजना अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष करण सिंह जी पटेल जिला सहकारी बैंक डायरेक्टर भंवर सिंह मंडी डायरेक्टर कन्हैया लाल जी शर्मा वरिष्ठ नेता आदि उपस्थित थे
भाजपा चुनाव पर रायशुमारी