दिल्ली में भड़की हिंसा के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली पुलिस और  केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला

दिल्ली में भड़की हिंसा के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली पुलिस और  केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि अगर समय रहते दिल्ली पुलिस ने बीजेपी के एक नेता पर कार्रवाई की होती तो दिल्ली में आज इतनी बड़ी हिंसा नहीं होती. सोनिया गांधी ने इस नाजुक मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि वाजपेयी जी के समय में जब कभी भी ऐसा होता था तो वो सभी पार्टियों को बुलाकर बात करते थे, लेकिन मोदी सरकार में ऐसा कभी नहीं किया.

बता दें कि दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस संसदीय कमेटी की आपात बैठक बुलाई गई थी. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले रविवार से जिस तरह से दिल्ली का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है वह एक सोची समझी साजिश का ही नतीजा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह की साजिश रची जा रही है उसी तरह की साजिश दिल्ली चुनाव के समय भी देखने को मिली थी. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भी बीजेपी के कई नेताओं ने भड़काऊ भाषण देकर डर का माहौल पैदा करने की कोशिश की थी.


सोनिया गांधी ने कहा, 'बीजेपी के एक नेता ने तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था, जिसके बाद उत्तर पूर्व दिल्ली में हिंसा फैली है'. उन्होंने कहा कि इस नाजुक मौके पर कांग्रेस अपनी संवेदना व्यक्त करती है. कांग्रेस ने इस हिंसा के लिए गृहमंत्री को जिम्मेदार ठहराया और उनसे इस्तीफे की मांग की. इस दौरान सोनिया गांधी ने दिल्ली सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि हिंसा को शांत करने में दिल्ली सरकार भी पूरी तरह से विफल रही है. दोनों सरकारों की विफलता के कारण ही राजधानी की ये स्थिति हुई है.