नई दिल्ली. देश के संगठित क्षेत्र के कामगारों को जल्द हर महीने एक ही दिन वेतन मिलने की योजना शुरू हो सकती है. दरअसल, इस योजना पर केंद्र सरकार काम कर रही है. शुक्रवार को केन्द्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि संगठित क्षेत्र विशेषकर कामकाजी श्रेणी के कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए केंद्र सरकार 'एक देश, एक दिन वेतन' की व्यवस्था शुरू करने की योजना पर काम कर रही है.
आज सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री (सीएपीएसआई) द्वारा आयोजित सिक्योरिटी लीडरशिप समिट को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गंगवार ने कहा, 'देश में विभिन्न क्षेत्रों में हर महीने वेतन का दिन समान होना चाहिए, जिससे उन्हें समय से वेतन मिलना सुनिश्चित हो सके.
उन्होंने आगे कहा कि इस प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर बनी हुई है. जिसके चलते जल्द ही इससे जुड़े बिल को संसद की मंजूरी मिल सकती है. उन्होंने कहा कि “सरकार विभिन्न क्षेत्रों में एक समान न्यूनतम वेतन लागू करने पर भी विचार कर रही है, जिससे कामगारों की आजीविका को भी सुरक्षा मिलेगी.”